अवैध देशी कट्टा के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एकमा थानान्तर्गत एक अवैध देशी कट्टा बरामद कर 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को एकमा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवढ़िया से ग्राम केशरी जानेवाली सड़क के किनारे ईश्वर पटेल के आम के बगीचा के सामने 3 अपराधी अप्रिय घटना कारित करने के नियत से छुपे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा एवं 03 मोबाइल बरामद कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0- 38/25, दिनांक-29. 01.25. धारा 25 (1-बी) ए/26/35 भा०न्या०सं० दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त सर्वेश पांडेय, पिता अजय पांडेय, साकिन- पंडितपुर, थाना जनताबाजार, बन्टी कुमार, पिता ब्रहमदेव राय, साकिन- केशरी, थाना एकमा, रोहन कुमार, पिता अनिल कुमार, साकिन- टेशुआर, थाना- रसुलपुर के बताए जाते है जो तीनों जिला सारण के ही निवासी है।
इस दौरान टीम में एकमा थाना के थानाध्यक्ष पु०नि० उदय कुमार, पु०अ०नि० संजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० बालमुकुंद कुमार, स०अ०नि० प्रभाकर कुमार, सि0/571 संजीत कुमार, सि0/632 फिरोज आलम एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।