एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक!
सारण (बिहार): माँझी के मियां पट्टी स्थित भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष बिजय प्रसाद के आवसीय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 20 जनवरी को जिला के राजेन्द्र स्टेडियम में होनेवाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता उमेश तिवारी ने की।
इस बैठक में भाजपा नेत्री सह जिलापरिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि माँझी विधानसभा से बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, सभी मंडल के पदाधिकारी, मंच मोर्चा के कार्यकर्ता समेत एक हजार से अधिक लोग मोटरसाइकिल व चारपहिया के साथ जिला के सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक में मनोज प्रसाद, निर्मल पाण्डेय, स्वामीनाथ शर्मा, मदन सिंह, दीनदयाल पाण्डेय, जयकिशोर प्रसाद, भगवान महतो, भगवान साह, शुभम गुप्ता, जय प्रकाश वर्मा, नागेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।