भारी मात्रा में देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खड़रहियां गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खड़रहियां गांव में भारी मात्रा में देसी शराब तस्करी के लिए छुपाकर रखा गया। सूचना के बाद त्वरित कारवाई करते हुए पीएसआई अभिनंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने करीब दो सौ लीटर देसी शराब के साथ धंधे में संलिप्त एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर थाना क्षेत्र के साधपुर गांव के मुकेश सिंह बताया जाता है। बाद में आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।