कैरियर कॉउंसलिंग सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सारण के पति-पत्नी सम्मानित!
सारण (बिहार): एकमा नगर पंचायत के कोहड़ग़र गाँव निवासी शिक्षक स्वर्गीय शंकर सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह एवं पुत्र वधु नमिता सिंह को एचएमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा बच्चों के बेहतर करियर काउंसलिंग के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के चेयरमैन एच एस बंसल के द्वारा प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि यह सम्मान हर वर्ष शिक्षा के क्षेत्र खासकर युवाओं के कैरियर के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रदान किया जाता है। यह मुझे पिछले चार साल से और इस साल मेरी पत्नी नमिता सिंह को भी प्रदान किया गया है। नमिता सिंह को पूर्व में इस तरह के कई सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में मिल चूका है। आगे हमदोनो पति पत्नी अपने जिले और बिहार के बच्चों के लिए शिक्षा में मार्गदर्शन (कैरियर कॉउंसलिंग) करते रहेंगे। अंत में उन्होंने संस्थान को आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धि पर पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष जय किशोर सिंह, सरपंच भरत सिंह, मध्य प्रदेश के धार जिला के आरक्षी अधीक्षक व डीआईजी पद पर पदोन्नति किए हुए मनोज सिंह आदि लोगों ने बधाई दिया है।