जीतेन्द्र सिंह ने की घोषणा! माँझी विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में माँझी प्रखण्ड के बरवां गाँव निवासी एवम नंदलाल सिंह महाविद्यालय परिवार के मुखिया जीतेन्द्र सिंह माँझी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को माँझी के गोबरही स्थित शिव शक्ति धाम परिसर में पधारे श्री सिंह ने माँझी विधानसभा से आसन्न चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से माँझी की जनता के सुख दुख में शामिल होकर लोगों की अनवरत सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि वर्ष 2010 में भी उन्होंने माँझी से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने उनका भरपूर समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि माँझी की जनता के अपार स्नेह एवम जनता की विशेष मांग को लेकर वे माँझी विधानसभा का चुनाव हर हाल में लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें एनडीए गठबंधन के घटक दल जदयू का टिकट देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही विधिवत तौर पर क्षेत्र का भ्रमण शुरू करेंगे।
उक्त मौके पर मौजूद माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी घनश्याम सिंह उर्फ पप्पू सिंह तथा पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह ने जितेंद्र सिंह को पुरजोर समर्थन देने की घोषणा की।