जनजातीय मंत्री ने छात्रावास आपरिखेडा का किया निरीक्षण!
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: जनजातीय मंत्री ने सिरोही स्थित राजकीय वीर बाला काली बाई जनजातीय आश्रम छात्रावास आपरिखेडा पिंडवाड़ा का सोमवार को किया निरीक्षण! इस दौरान उन्होंने छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेय जल, साफ सफाई, छात्र पंजी आदि का गहन निरीक्षण कर सराहना किया।
इस दौरान राजस्थान सरकार के जनजातीय मंत्री
बाबू लाल खराड़ी के साथ सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, विधायक समाराम गरासिया, एडीओ डॉक्टर मनोहर दान भी मौजूद थे। निरीक्षण के पश्चात छात्रावास अधीक्षिका और एच जी फाउंडेशन दीपक कलबी को धन्यवाद ज्ञापित किया।