अमेरिकन छोरी, छपरा का छोरा: प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सारण जिले के मांझी प्रखंड के चंदउपुर गांव में सोमवार को छपरा का देसी दूल्हा एवं सात समन्दर पार की विदेशी अमेरिकन दुल्हन हिन्दू रीति रिवाज से विधिवत शादी के बंधन में बंध गए। पंडित आचार्य विक्की पाण्डेय द्वारा भगवान भोले शंकर को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिन्दू अनुपम शादी सम्पन्न कराई गई। इस अनूठे तथा अजीबोगरीब शादी समारोह में आसपास के सात गांवों के सैकड़ों गणमान्य लोगों के अलावा दुल्हन बनी 27 वर्षीया साफिया सेंगर के सात परिजन शादी के मण्डप में सात फेरे दिलाने के लिए सात समंदर पार कर माँझी के चंदउपुर पहुँचे थे।
3 साल लिव इन रिलेशन!
बताते चलें कि दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनिकों के गाँव के नाम से मशहूर चंदउपुर गाँव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक नरेंद्र सिंह व सुगंधी देवी के 33 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार सिंह पिछले आठ वर्षों से अमेरिका में होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। खुशहाल जिंदगी के लिए होटल ब्यवसाय के सफर में उनकी मुलाकात साफिया सेंगर नामक खूबसूरत अमेरिकन युवती से हुई। तीन वर्षों तक साथ रहकर एक-दूसरे को समझने के बाद युवा युगल ने शादी करने का ऐतिहासिक फैसला किया। इसी दौरान आनंद कुमार ने अपने माता-पिता से अनूठी शादी करने की अपनी जिद भी पूरी करा ली।
परिवार वालों ने क्या कहा?
वहीं परिवार वालों ने कहा कि इस शादी से हमें कोई आपत्ति नही है। परिजन दोनों की शादी हंसी खुशी एवम धूमधाम से करने को तैयार हो गए। परिजनों की सहमति मिलने के बाद 16 जनवरी को साफिया अपने भाई व बहन के तथा होने वाले दूल्हा आनंद सहित अपने चार अन्य अमेरिकी दोस्तों के साथ सात समंदर पार कर माँझी के चंदउपुर गांव पहुँचे। तथा सोमवार 20 जनवरी को घर की खास सजावट करके गाजे बाजे एवम धूम धड़ाके के बीच युवा युगल आनंद व साफिया भारतीय परम्परा व हिन्दू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी के बंधन में बंध गए। इससे पहले नाचती गातीं महिलाओं की टोली के बीच रथ पर सवार दूल्हा व परिजनों के साथ गाँव के काली स्थान से बारात निकली और दरवाजे पर पहुँची उसके बाद शिव मंदिर में सनातन परंपरा के बीच विशेष शादी सम्पन्न हुई।
दुल्हन ने जीता सबका दिल!
अमेरिकन दुल्हन साफिया के माथे पर पड़ा पल्लू तथा आंखों में शर्माती नमी और हाथ जोड़कर भोजपुरी में प्रणाम करने की अदा ने सबका दिल जीत लिया। शादी समारोह में मौजूद मुन्ना सिंह भवानी,पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज,भरत सिंह सरपँच,भुवनेश्वर सिंह,रामकुमार सिंह तथा हँसनाथ सिंह आदि लोगों ने दूल्हे के पिता व पूर्व सैनिक नरेन्द्र सिंह को कौतूहल बस उलाहना देते हुए कहा कि बेटे के विवाह में आप तो सस्ते में निपट गए। हमलोग तो अमेरिका बारात साजकर चलने की बात सोंच सोंच कर उछल रहे थे। दरवाजे पर बैंड बाजा की धुन पर मंगलगीत गाकर नाचती गातीं महिलाओं के मन में इस अनूठे शादी समारोह को लेकर उनका उत्साह परवान पर था। दरवाजे पर मौजूद सैकड़ों आगंतुक व रिश्तेदार मुस्कान भरे तेवर के साथ शादी समारोह की रस्म तथा जयमाला का साक्षी बने एवम वर पक्ष द्वारा आयोजित लजीज भोज का जमकर लुत्फ उठाया। अमेरिकन रिश्तेदारों को बिहारी लिट्टी चोखा खूब भाया।
पत्रकारों का रहा हुजूम!
शादी समारोह का कवरेज करने पहुँचे दर्जनों मीडिया कर्मियों ने अजब प्रेम की गजब कहानी को अपने अपने ढंग से संवार कर इसे अंतरराष्ट्रीय लुक देने का भरसक प्रयास किया। रिश्तेदारों एवम परिजनों ने दूर दराज से पहुँचें अलग अलग चैनलों एवम प्रकाशनों से जुड़े मीडिया कर्मियों की भी खूब आवभगत की।