सरस्वती पूजा: पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य!
थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक!
सारण (बिहार): ज़िले के कोपा थाना परिसर में कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोपा थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा समितियों को हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं तथा मुर्ति विसर्जन को लेकर रुट निर्धारित करना होगा। वहीं उन्होंने सुरक्षा की चौक चौकस को देखते हुए तमाम दिशा निर्देश जारी किए।
उक्त मौके पर जलालपुर अंचल पदाधिकारी अभिनाश कुमार, कोपा थाना क्षेत्र के राहुल कुमार, गिरिधर सोनी, अजब तुला ख़ां फहिम ख़ां, बुस्तानी खां अखिलेश कुमार, कमख्या राय के साथ दर्जनों अन्य लोग मौजूद रहे।