किसानों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर माले नेताओं की हुई बैठक।
सिवान (बिहार): जीरादेई प्रखंड के बिजईपुर में शुक्रवार को माले नेताओं के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का आयोजन कर किसानों को उचित मुआवजा देने को लेकर बैठक किया गया।
बताते चले की राम जानकी पथ का निर्माण हो रहा है, जिसमें कई किसानों के जमीन को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है। वैसे में माले नेताओं द्वारा उन किसानों को उचित मुआवजा देने को लेकर मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर माले नेताओं के द्वारा जिला में 17 जनवरी को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर जयनाथ यादव, अशोक प्रजापति ,योगेन्द्र यादव, जिला परिषद शितल प्रसाद, रामा जी, रामचंद्र भगत, व्यास यादव सहित कई लोग शामिल हुए।