कौरु धौरु में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतदाताओं की लगी लंबी लाइन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: कड़ी सुरक्षा के बीच मांझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत में पैक्स चुनाव हुआ संपन्न! पैक्स चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने मतदान किया।
कौरु धौरु पंचायत के कौरु धौरु मिडिल स्कूल पर पैक्स चुनाव के मध्येनजर चार बूथ केंद्र बनाये गए थे, जहाँ 2496 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। निर्वाचन पदाधिकारी वीडियो रंजीत कुमार सिंह के निर्देशन में पैक्स चुनाव का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूरा किया गया।
वहीं कड़ी ठंढ के बीच महिला पुरुष मतदाता मतदान स्थल पर काफी उत्साहित एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़े प्रबंध किये गए थे। वही विधि व्यवस्था को लेकर पूरा दिन डीसीएलआर और बीडीओ के साथ पुलिस बल चुनाव स्थल पर मौजूद रहे। वहीं संध्या छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहा।
बताते चलें कि मतदान की समाप्ति के बाद प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में मतपत्रों की गिनती की व्यवस्था की गई है। देर रात तक चुनाव परिणाम मिलने की संभावना है। चुनाव के मद्देनजर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह तथा उनके प्रतिद्वंदी मिथिलेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह के सैकड़ों समर्थक मतदान स्थल के समीप जमें रहे। स्थानीय पँचायत के मुखियापति व जनसुराज के नेता उदय शंकर सिंह के पोलिंग एजेंट बनाये जाने पर मतदान के दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर तू तू मैं मैं और झड़प हुई, हालाँकि पुलिस की सख्ती के बाद कुछ ही देर में मामला शान्त हो गया।