"क्षुब्ध हृदय, बंद जुबान मार्च" के माध्यम से हाथों में हथकड़ी और गले में लोहे की सीकरी पहनकर जताया विरोध!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार पुनर्वास संघर्ष समिति ने "क्षुब्ध हृदय, बंद जुबान मार्च" के माध्यम से अनोखा प्रदर्शन किया। राजेंद्र स्टेडियम से शुरू हुआ यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होकर समाहरणालय तक पहुंचा। प्रदर्शन का नेतृत्व विक्टर झा ने किया, जहां विस्थापित और कटाव पीड़ितों ने अपने हाथों में हथकड़ी और गले में लोहे की सीकरी पहनकर विरोध जताया।
इस दौरान विक्टर झा ने कहा कि जिला प्रशासन बार-बार झूठे वादे कर अनशन समाप्त करवाता है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होता। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 अक्टूबर को 7000 लोगों को वासगीत पर्चा दिया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। कटाव पीड़ितों पर कोई सरकारी योजना लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री के कटिहार दौरे को लेकर समय और जगह मांगने पर भी प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे प्रदर्शन करना मजबूरी बन गई।