फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण साइबर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो/विडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत दिनांक- 24 अक्टूबर 2024 को साइबर थाना को लिखित सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक द्वारा उसके नाम का गलत फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इस संदर्भ में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर सारण साइबर थाना कांड सं0-334/24 दिनांक-24.10.24, धारा-75/77/79/351 (3) / 351 (4) बी0एन0एस0 एवं 67/67 (ए) आई० टी० दर्ज अनुसंधान प्रारंभकिया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर संजीव कुमार राय, पिता- रामधार राय, साकिन- मेहरौर, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।
इस टीम में अमन कुमार पुलिस, उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० मिनु कुमारी, सि0/516 लल्टु कुमार, सि0/742 आयुष कुमार पासवान एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।