अब छपरा में ऑटो/ई-रिक्शा के परिचालन हेतु होगा रूट का निर्धारण!
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 4 दिनों में विभिन्न रुट के लोड/क्षमता का आकलन करने का दिया निदेश!
विभिन्न चिन्हित रुट में वर्त्तमान ट्रैफिक लोड एवं क्षमता का आकलन कर विभिन्न रुट के लिये निर्धारित होगी ऑटो/ई-रिक्शा की संख्या! डीएम
सारण (बिहार): छपरा में विभिन्न मार्गों में ऑटो/ई-रिक्शा के अनियंत्रित परिचालन के कारण आमलोगों को आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा सार्थक पहल की जा रही है। विभिन्न चिन्हित रुट पर क्षमता एवं आवश्यकता के अनुरूप ऑटो/ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जायेगी। इस उद्देश्य से गुरुवार संध्या में जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सभी पूर्व से चिन्हित रुट पर वर्त्तमान ट्रैफिक लोड एवं क्षमता का आकलन 4 दिनों में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
लोड/क्षमता का आकलन होने के उपरांत विभिन्न रूट पर परिचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। प्राप्त आवेदन के आधार पर विभिन्न रूट के लिये निर्धारित संख्या में ऑटो/ई-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी। बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।