वीर शहीद जवानों के याद में युवाओं ने निकला कैंडल मार्च!
सारण (बिहार):गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार की संध्या माँझी प्रखंड़ के घोरहट पंचायत में युवा शक्ति घोरहट के माध्यम से वीर शहीद जवानों के याद में घोरहट के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर देश के महापुरूषों और शहीदों को याद किया। इस अवसर पर युवा शक्ति के संयोजक प्यारे अंगद ने बेहतर राष्ट्र और सपनों का भारत बनाने का संकल्प दुहराया। महापुरूषों से प्रेरणा लेने और अपने कर्त्तव्य का निर्वहण ईमानदारी से करने की बातें कही। उन्होंने कहा अपने कार्य का समुचित निर्वहन ही महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कैंडल मार्च में अमित कुमार, अनमोल कुमार, प्रकाश कुमार, आशीष कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।