आर्द्रभूमि के भू-सत्यापन हेतु मोबाइल ऐप बेस्ड हुई ट्रेनिंग!
मुजफ्फरपुर (बिहार): मुजफ्फरपुर स्थित आरसीसीएफ कार्यालय में आज शनिवार को आर्द्रभूमि (Wetlands) के भू-सत्यापन हेतु मोबाइल ऐप (ArcGIS Survey 123) पर आधारित प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में तिरहुत, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी और मिथिला वन प्रमंडलों के रेंज वन पदाधिकारी, वनपाल और वन रक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों को आर्द्रभूमि के भू-सत्यापन के लिए तकनीकी उपकरणों के उपयोग में दक्ष बनाना था। यह पहल वन और पर्यावरण संरक्षण में डिजिटल तकनीकों की भूमिका को और सशक्त बनाएगी।