बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के इच्छुक योग्य छात्र/छात्राएं अपना नामांकन 31 जनवरी 2025 तक अवश्य करायें!
सारण जिला कंप्यूटर केंद्र में नामांकन प्रारंभ, पहले आएं पहले पाएं नामांकन! ये है जरूरी!
सारण (बिहार): जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण, (अवस्थित जिला स्कूल कैम्पस, छपरा) में छः माह का कोर्स Basic Computer Education and information Technology में वर्ष 2025 के प्रथम (16वाँ) बैच हेतु नामांकन होना प्रारम्भ हो गया है। जिसमें कुल 140 छात्र/छात्राओं का नामांकन पहले आयें पहले पायें के तर्ज पर होना है।
इच्छुक छात्र/छात्राएँ दिनांक 31.01.2025 तक कार्यालय अवधि 09:30 बजे पूर्वाहन - से 04:00 बजे अपराह्न के बीच जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण छपरा में आकर नामांकन ले सकते हैं। नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारवीं (इंटर) उत्तीर्ण होनी चाहिए। नामांकन के समय अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, पहचान-पत्र, तीन फोटो (पासपोर्ट साईज) लाना अनिवार्य होगा तथा शुल्क के रूप में 1150 (एक हजार एक सौ पचास) रूपये का बैंक ड्राफ्ट जो कि Jila Computer Kendra society, chapra के नाम से देय होगा।