छपरा में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर लहरा तिरंगा!
सारण (बिहार): गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर माननीय मंत्री, सूचना विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री, सारण के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में झंडोत्तोलन किया गया, इस अवसर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल, डीआईजी सारण, जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण उपस्थित रहे। साथ ही उक्त अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले योग्य व्यक्तियों/महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं अनुकम्पा एवं चयन के माध्यम से कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
वहीं गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा सारण समाहरणालय में झंडोत्तोलन किया गया।
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन किया गया तथा पुलिस केंद्र परिसर में अवस्थित शहीद स्मारक पर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर छपरा नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 36 दलदली बाजार अवस्थित महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा स्थानीय निवासियों की समस्या सुनकर उक्त वार्ड में सरकारी विद्यालय एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज श्री यतेंद्र कुमार पाल, उप विकास आयुक्त, सारण की उपस्थिति में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक श्री बासवान राम द्वारा सदर प्रखण्ड अंतर्गत साढ़ा, वार्ड संख्या-13, प्रभुनाथन नगर, महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन किया गया। उक्त झंडोतोलन कार्यक्रम में श्रीमती सरिता कुमारी विकास मित्र तथा श्री संजय कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर छपरा, सारण उपस्थित थे।