अपराध गोष्ठी में दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश!
सिवान (बिहार): सिवान पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार को अंबेडकर भवन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर/सदर 2/ यातायात उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। गोष्ठी में अधीक्षक महोदय द्वारा विगत माह के कांडो की समीक्षा की गई । समीक्षा उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
1. विगत माह में घटित गंभीर शीर्ष के अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
2. पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।
3. गृहभेदन/चोरी जैसे घटनाओं को रोकने हेतु कार्य योजना के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
4. कुख्यात अपराधकर्मीयों के संपत्ति के जब्तीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।