कमाने गया इकलौता बेटा 30 वर्षों से घर नहीं लौटा, अब भीख मांगने को मजबूर!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: अपने पति की मृत्यु के बाद पिछले 25 वर्षों से भीख माँग कर अपना पेट भरने वाली माँझी नगर पँचायत के मियाँ पट्टी की रहने वाली फूलपत्ती कुँअर को अब भी अपने बेटे के वापस लौटने की आस है। 30 वर्ष पूर्व गुजरात कमाने गया उसका बेटा वापस नहीं लौटा। पति की भी मौत हो गई। एक विवाहिता बेटी का मात्र सहारा है। कड़ाके की ठंड में लोगों से मिलने वाले चंद सिक्को की आस में बाजारों पर भटकने वाली इस बृद्ध की तरह अनेकों बृद्ध अपने समाज में मौजूद हैं जिनके पास बेटे बेटियाँ भी हैं फिर भी उन्हें भोजन वस्त्र जुटाने के लिए दर दर की ठोकर खानी पड़ती हैं।