ताजपुर चौक से अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर चौक से गुरुवार की रात माँझी थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ताजपुर चौक पर दो युवक शराब लेकर किसी ग्राहक से बेचने की फिराक में खड़े है। सूचना के आलोक में माँझी थाना में पदस्थापित एसआई रामजी यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई तो गाड़ी की रौशनी पर देखा गया कि दो युवक खड़े है, जो पुलिस को अपनी तरफ आते देख भागने लगे जिसको पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया गया। तस्करों के पास से लगभग सात लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई तथा दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
गिरफ्तार तस्कर क्रमशः थाना क्षेत्र के मटियार गाँव निवासी दिलीप साह का 18 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार साह तथा सन्तोष गोड़ का 19 वर्षीय पुत्र सुभन्त कुमार गोड बताया जाता है। आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया।