थाने में आता जब्त ट्रैक्टर पलटा, चौकीदार घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: जैतपुर रेलवे ढाला 62 सी के समीप पुलिस द्वारा जब्त कर थाने लाया जा रहा बालू लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया, जिसपर सवार दाउदपुर थाने का एक चौकीदार मामूली रूप से जख्मी हो गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवलवेश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पीएसआई अभिनन्दन कुमार सिंह थाना क्षेत्र के बरेजा से बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लेकर आ रहे थे। इसी बीच चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने की फिराक में उसकी गति बढ़ा दिया। जिससे वह असंतुलित होकर जैतपुर रेलवे ढाला के समीप सड़क किनारे गेहूं की खेत में पलट गया, जिसपर सवार थाने का एक चौकीदार भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। वहीं भाग रहे चालक को पुलिस बल के जवानों ने काफी खोजबीन के बाद सरसों के खेत में छुपे चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया चालक छपरा डोरीगंज का उमेश चौधरी बताया जाता है। पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।