सैमसंग मोबाइल के खिलाफ, दुकानदारों का हल्लाबोल! रिटर्न हो रहे है मोबाइल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मोबाइल की बड़ी ब्रांडों में से एक सैमसंग मोबाइल कंपनी के खिलाफ ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन ने हल्ला बोल दिया है। इसको लेकर देश के कई हिस्सों के साथ कटिहार में भी सभी मोबाइल रिटेलर्स ने सैमसंग मोबाइल के स्टॉक डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में वापस कर दिया। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन के जोनल सेक्रेटरी शुभम सौरभ ने बताया कि सैमसंग मोबाइल कंपनी रिटेलर्स को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, जहां ऑनलाइन की कीमत को कम में दर्शाकर उन्हें ज्यादा कीमत में बेचने के लिए बाध्य करते हैं। जिस कारण कस्टमर उनपर ठगने का आरोप लगाती है। वही संगठन के उपाध्यक्ष प्रीतम केसरी ने बताया कि सैमसंग कंपनी ने विदेशी कंपनियों के साठ-गांठ करके देश के व्यापारियों को ठग रही है। कंपनी विदेशी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव मॉडल सेल करती है, जबकि रिटेलर्स को यही मॉडल उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा है। यही कारण है कि सैमसंग कंपनी के खिलाफ ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन ने सभी सैमसंग मोबाइल को स्टॉक डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जमा कर दिया है।