राहुल गांधी 18 जनवरी को आएंगे पटना, करेंगे 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आएंगे, उनका पूरा प्रोग्राम फिक्स हो चुका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस सप्ताह के अंत में पटना में होंगे। वो संविधान की रक्षा के विषय पर आधारित एक संवाद सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसको लेकर कटिहार में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव के आवास पर कांग्रेस जिला प्रभारी डॉक्टर इरशाद आलम ने 18 जनवरी को गांधी की प्रस्तावित यात्रा के बारे में जानकारी दी।
डॉ इरशाद आलम ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार बिहार आएंगे। इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा। साथ ही राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को भी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में राहुल गांधी सामाजिक कार्यों में शामिल संगठनों के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे, जैसा उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान किया था। डॉ इरशाद आलम ने जिले के कांग्रेस नेताओं के साथ महागठबंधन से जुड़े नेताओं को इस सम्मेलन में भाग लेने के साथ इसे सफल बनाने की अपील की है।