मकर संक्रांति के अवसर पर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
नागपुर (महाराष्ट्र): उत्कर्ष बहुद्देशीय संस्था की और से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ उषा घटाटे प्रिसिंपल सिल्वर कान्वेंट स्कूल उपस्थित रही। इस अवसर पर दो प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ब्लैक ब्यूटी क्वीन, एंव उखाने ,ब्लैक ब्यूटी क्वीन का खिताब सौ विमल सोलंकी ने जीता ,उनकी ताज पोशी संस्था की संस्थापक अध्यक्षा डाँ कविता परिहार ने की गिफ्ट, बुके, एंव श्लैश से संस्था की और से पुरस्कृत किया गया।दुतीय पुरूस्कार लता इगले ने जीता।
उखाने प्रतियोगिता प्रियंका वैरागडे प्रथम स्थान पर रही ,तथा दुतीय स्थान पर संगीता बैस रही।प्रतियोगिता मे निर्णायक की अहम भूमिका सौ सुषमा पारकर एंव सौ सुधा उपाध्याय एंव लता इगडे (माझी ग्राम पंचायत सदस्य)ने निभाई। सभी विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।आभार सौ मीना कच्छ- वाह ने आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर, विमल पटेल,मनीषा निनावे,इंदु सेलोकर योगिता प्रियंका मालवीय,अवचट,शुभांगी, संगीता बैस, मंदा वैरागडे, आदि आदि महिलाए उपस्थित रही।