पाटलिपुत्र- बलिया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का माँझी में हुआ भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा-बलिया रेलखंड पर अवस्थित माँझी हॉल्ट स्टेशन पर शुक्रवार से पाटलिपुत्र- बलिया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। माँझी हॉल्ट पर करीब 11बजकर 58 मिनट पर अप पाटलिपुत्र- बलिया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन पहुंची, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने चालक व गार्ड को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपा नेता हेमनारायण सिंह ने कहा कि पाटलिपुत्र-बलिया मेमू ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। अब इस ट्रेन के ठहराव से लोग आसानी से पटना और बलिया की यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अथक प्रयास की सराहना की। वहीं स्थानीय लोगों ने स्थानीय सांसद से मांझी हॉल्ट पर सारनाथ एक्सप्रेस, बलिया सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन एवं इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव करने की मांग की। स्टेशन मास्टर मोजमबिल हुसैन उर्फ लालाबाबू ने बताया कि गाड़ी संख्या 05297 पाटलिपुत्र बलिया विशेष गाड़ी माँझी हॉल्ट पर प्रति दिन 11 बजकर 58 मिनट पर आने का समय है, जबकि गाड़ी संख्या 05298 बलिया पाटलिपुत्र ट्रेन बलिया से चलकर मांझी हॉल्ट पर 2 बजकर 33 मिनट पर आने का निर्धारित समय है।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रो.शिवाजी सिंह, पंकज सिंह, जय किशोर सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, मनोज प्रसाद, विजय प्रसाद, नागेंद्र ठाकुर, भरत जी, इंद्रजीत सिंह, फनी यादव, रमेश शर्मा, नीलू शर्मा, अंकित राणा, निशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।