वॉलीबॉल: खजुहट्टी दो-तीन से विजयी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के जयी छपरा गंगाब्रह्म स्थान पर रविवार को एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोज किया गया, जिसमें छपरा और सिवान की आठ टीमों ने भाग लिया। खेल के पहले राउंड में खजुह्टी तथा भोरहोपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें खजुह्टी की टीम ने दो-तीन से विजय हासिल कर ली। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया।