फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म का हुआ गठन!
•फाइलेरिया के खिलाफ मुहिम में करेंगे सहयोग
• मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से किया जायेगा जागरूक
•उचकागांव और विजयीपुर में कुल 6 पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म का गठन
गोपालगंज (बिहार): फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इस मुहिम को सफल और सशक्त बनाने के लिए उचकागांव प्रखंड के परसौनी गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन स्थानीय परसौनी पंचायत की वार्ड सदस्य शम्भू सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। वहीं मंच संचालन सामुदायिक हेल्थ अधिकारी (सीएचओ) आशुतोष कुमार ने किया। ज़िला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि राज्य से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों यथा - मुखिया, पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि स्थानीय स्तर पर आमजनों को फाइलेरिया के अलावे अन्य कम्युनिकेबल बीमारी के संबंध में जानकारी देने के साथ ही जागरूक करेंगे। साथ ही फाइलेरिया मरीजों के अधिकारों तथा बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम करेंगे। हालांकि इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) संस्था के द्वारा तकनीकी रूप से सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पीएसपी के सदस्यों को फाइलेरिया जैसी बीमारी के अलावे कालाजार, मलेरिया और टीबी जैसी बीमारी से बचाव व उपचार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म में जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी अहम:
उचकागांव प्रखंड के परसौनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) डॉ आशुतोष चन्दन पाण्डेय ने बताया कि स्थानीय सेंटर पर गठित पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफॉर्म में स्थानीय मुखिया, पंच, वार्ड सदस्य और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी अहम होगी। बैठक में उपस्थित मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत के गांवों में फाइलेरिया से ग्रसित हाइड्रोसिल के मरीजों की पहचान कर उन्हें ऑपरेशन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं सबसे अहम बात यह है कि आगामी फरवरी माह के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत खिलाए जाने वाले एमडीए राउंड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ने पूर्ण रूप से अपनी सहभागियों सुनिश्चित करने और सामुदायिक स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर अपनी सहमति जताई है। बैठक मे सीएचओ आशुतोष चंदन पांडेय, एएनएम नीतू कुमारी, रंजू कुमारी, सेविका उषा देवी, सहायिका चम्पा देवी, डीलर कैलाश सिंह, प्रदीप सिंह, रामेश्वर सिंह, सुमित कुमार, वार्ड सदस्य शम्भू सिंह, योगेंद्र कुमार, शिक्षक जनक राय, जीविका मित्र शिल्पी कुमारी, जीविका सचिव अमृता सिंह, मो शाहिद, रिंकी देवी, कलावती देवी, बेबी देवी, मीरा देवी व अन्य मौजूद थे।