शराब पकड़ने वाले पुलिसकर्मी खुद शराब पीकर कर कर रहे थे नर्तकी के साथ मस्ती, 3 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मशरक उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी मना रहे उत्पाद थाना के 3 पदाधिकारी/कर्मी को किया गया गिरफ्तार। बताया यह भी जाता है कि पूर्व मे भी इन सभी के द्वारा उत्पाद थाना पर नर्तकियों को लाकर डांस कराया जाता था और शराब पार्टी की जाती थी।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को मशरक थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्पाद थाना मशरक के कर्मियों द्वारा शराब पीकर उत्पाद थाना पर नाच-गान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये मशरक उत्पाद थाना में छापामारी की गई और छापामारी के क्रम में कर्मियों के पास से एवं उनके कमरे से कुल 5 ली अंग्रेजी शराब बरामद कर 03 उत्पाद पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया है जिनमें उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक कुंदन कुमार एवं उत्पाद सि० संतोष कुमार शामिल है। हिरासत में लिए गए उत्पाद अवर निरीक्षक कुंदन कुमार और उत्पाद सि० संतोष कुमार के शराब पीने की वैज्ञानिक पुष्टि की गई है। इस संबंध में 6 उत्पाद थाना कर्मियों के विरुद्ध मशरक थाना कांड संख्या-21/25 दर्ज किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध है कि अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों के संबंध में हमें सूचना अवश्य प्रदान करें।