इनायतपुर पैक्स चुनाव: 7 फरवरी को मतदान और गिनती, अधिसूचना जारी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची में अपेक्षित संशोधन कर पुनर्प्रकाशन का प्रतिवेदन दिए जाने के बाद बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इनायतपुर पैक्स का चुनाव कराने के लिए पुनः अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार इनायतपुर पैक्स चुनाव के लिए उम्मीदवार 25 एवं 27 जनवरी को मांझी प्रखंड मुख्यालय पर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। 28 एवं 29 जनवरी को उसकी समीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी 31 जनवरी को अपना नाम वापसी कर सकते हैं तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 7 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स अध्यक्ष आदि पद के लिए सुबह 7 बजे से शाम 4: 30 बजे तक मतदान एवं उसी दिन मतदान के उपरांत मतगणना करायी जाएगी।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जो उम्मीदवार अपना नामांकन करा चुके हैं वो वैध रहेगा, अगर कोई नए उम्मीदवार अपने नामांकन का पर्चा भरना चाहते हैं तो उनके लिए 25 एवं 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। बता दें कि इसके पूर्व मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा इनायतपुर पैक्स का चुनाव दो बार स्थगित कर दिया गया था।