सिसवन प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप छठी लाल प्रसाद के रैयती जमीन पर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को प्रशासन ने हटवाया। सीओ पंकज कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया। साथ ही दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी।
इस दौरान कब्जा करने वालों की प्रशासन ने हलकी बहस होने की भी चर्चा है। बताया गया कि मजदूर जिस समय कब्जा हटा रहे थे, उस समय महिला और पुरुष पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी डटे रहे।पूछे जाने पर सीओ पंकज कुमार ने बताया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता व कमिश्नर के आदेश पर कब्ज को हटावाया गया है। इधर अतिक्रमण हटने के दौरान संबंधित जमीन पर दावा करने वाले दोनों पक्ष के लोग भी मौजूद रहे।