सेवानिवृत्ति पर हेडमास्टर को दी गई विदाई!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मध्य विद्यालय महानगर मध्य विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर पदस्थापित शिक्षक गोपाल जी प्रसाद के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक को चादर व पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पार्षद ब्रजेश सिंह ने श्री प्रसाद के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है। श्री प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है। इस दौरान शिक्षक राजेश कुमार, बिनोद सिंह, सुनील सिंह, विनय तिवारी, जितेंद्र चौधरी, सुदामा प्रसाद, सतीश यादव सहित दर्जनों शिक्षक व विद्यालय के सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।