कबीरपार बालक हत्या कांड में पीड़ित परिवार से मिले विधायक, किए 50 हजार रुपए की मदद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के कबीरपार गाँव में कथित रूप से आठ वर्षीय बालक की हत्या के मामले में शनिवार को माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने पीड़ित परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की तथा प्रशासन को 48 घण्टे के भीतर मामले का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया। वहीं उन्होंने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
मौके पर उन्होंने पीड़ित परिजनों को अपने स्तर से 50 हजार रुपये नकद राशि प्रदान किया तथा परिजनों को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक ने एसपी से बात करके पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का आग्रह किया। मौके पर शैलेश कुमार यादव, फैजान आलम, जुबैर अहमद, सुमित गिरी, भोला यादव, सिकन्दर अली आदि कई अन्य लोग मौजूद थे।