युवक हुआ लापता, परिजन परेशान!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के हाता धनौती से एक युवक गुरुवार की शाम से लापता हो गया है। युवक अशोक मांझी के 18 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ अता पता नही चल सका। इसके बाद से घर वालों द्वारा लापता युवक का फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करते हुए घर से लापता होने की बातें बताई गई है।