जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल का हुआ वितरण!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड क्षेत्र के घोरहट पंचायत में शनिवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच घोरहट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा के अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष समाजसेवी प्यारे अंगद द्वारा कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्यारे अंगद ने कहा कि दान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। इसलिए वे प्रत्येक वर्ष गरीबों के बीच कंबल का वितरण करते हैं। ताकि इस ठंड के महीने में गरीब व जरूरतमंद लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष इस अभियान की शुरुआत युवा शक्ति के सौजन्य से की गई है। जहां विधवा, विकलांग आदि को प्राथमिकता दिया गया है।