साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर, युवक को कुत्ते ने काटा!
सिवान (बिहार): साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर। सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर बघौना मुख्य सड़क पर साइकिल सवार को ज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर घायल कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के कलूवाड़ा गांव निवासी पारस यादव का पुत्र मंटू यादव अपने साइकिल से सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना से दही बेचकर वापस लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे ग्यासपुर स्थित एक निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
कुत्ता के काटने से एक घायल।
सिसवन थाना क्षेत्र के मठिया बाजार में कुत्ता के काटने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीया गांव निवासी मोहन मांझी के पुत्र संजय मांझी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को संजय मांझी मठिया बाजार से सब्जी खरीद कर वापस लौट रहे थे तभी अचानक से उन्हें कुत्ता ने काट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया, जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।