दबे कुचले व शोषित समाज को वास्तव में सम्मान दिलाना ही कर्पूरी ठाकुर के सपनो के समाज निर्माण का मानक है। - सिग्रीवाल
हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बनेगा कर्पूरी विचार के नाम पर पक्का मंच!: सांसद सिग्रीवाल
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों के समाज का निर्माण करने की दिशा में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार अनवरत कार्य कर रही है। यह बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने माँझी के हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में कर्पूरी विचार मंच द्वारा शनिवार को आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि दबे कुचले व शोषित समाज को वास्तव में सम्मान दिलाना ही कर्पूरी ठाकुर के सपनो के समाज निर्माण का मानक है। सांसद ने भारत रत्न स्व ठाकुर के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं के माध्यम से उनके संघर्षों की चर्चा की। समारोह के संयोजक नागेन्द्र ठाकुर के आग्रह पर उन्होंने हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में कर्पूरी विचार के नाम पर एक पक्का मंच निर्माण की घोषणा की। समारोह में मौजूद सांसद ने माँझी विद्युत उपकेन्द्र के जेई की कथित मिलीभगत से प्रति कनेक्शन 18 सौ रुपये की अवैध उगाही करने तथा एक जाति विशेष के लोगों को टारगेट करके उनका विद्युत कनेक्शन काटकर उन्हें अपमानित करने की स्थानीय लोगों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तीन दिनों के भीतर इसकी जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इससे पहले समारोह में मौजूद दर्जनों गणमान्य लोगों ने स्व ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सांसद ने समारोह में मौजूद दर्जनों गरीबों के बीच कम्बल व चादर आदि का भी वितरण किया। समारोह के संयोजक नागेन्द्र ठाकुर ने स्वागत भाषण तथा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
समारोह को राजद नेता सुधांशू रंजन, जदयू नेता जितेन्द्र सिंह, जन सुराज के नेता मुन्ना सिंह भवानी, माँझी नगर पँचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी, शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर सिंह, हेम नारायण सिंह, अमरजीत सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, ई सौरभ सन्नी, पूर्व मुखिया क्रमशः अख्तर अली एवम संतोष पहलवान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, प्रभुनाथ ठाकुर, आनंदी लाल ठाकुर, राजू ठाकुर, झुंझुन ठाकुर, रंजीत ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, राहुल ठाकुर तथा संदीप शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता सरपँच धुरंधर ठाकुर तथा संचालन रंजन शर्मा ने किया।