बीईओ ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, दिया सफलता के गुरुमंत्र!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने गुरुवार को रामगढ़ गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था थी।
मौके पर ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के कक्षा में एक शिक्षक के भांति उपस्थित छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे व उनके सटीक जवाब देने पर शाबाशी भी दी। उन्होंने दोस्ताना अंदाज पर बच्चों से उनके भविष्य की शैक्षणिक योजना की जानकारी ली। उन्होंने भविष्य के कल्पना को साकार करने के कई गुरुमंत्र दिए। बीईओ ने स्कूली बच्चों से कहा कि यदि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित किया जाए एवं अभी से ही नियमित पढ़ाई की जाए तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।