कबीरपार मठिया में 8 वर्षीय बालक की हत्या, लोजपा कार्यकर्ताओं ने की पीड़ित परिवार से मुलाक़ात!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: मांझी प्रखंड के कबीरपार मठिया ग्रामवासी अनोज भारती के इकलौते 8 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार का अपहरण करने के उपरांत उसकी हत्या कर देने का सनसनीखेज कारुणिक मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में लोजपा (आर) का एक शिष्टमंडल द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उनको सांत्वना प्रदान किया गया। प्रोफेसर विधानचंद्र भारती लोजपा (आर) प्रति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जगत नारायण गिरी, सवालिया गिरी बैंक मैनेजर, मनोरंजन पुरी जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोजपा (आर), सुनील भारती, श्याम सुंदर भारती कुशेश्वर दयाल भारती आदि सम्मिलित थे।
विगत 1 जनवरी को गांव से बालक का अपहरण हुआ था और 3 तारीख को शाम करीब 4:00 बजे बगल के एक तालाब में उसका उसका शव प्राप्त हुआ। डॉ. भारती ने बताया कि मृतक बालक के माता-पिता का परिवार अत्यंत गरीब है वहीं उसकी माता विकलांग भी हैं।
शिष्टमंडल द्वारा सरकार से आग्रह किया गया है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करना उचित होगा।