क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (RTA) की सचिव द्वारा बसों के परमिट, बीमा, फिटनेस आदि की की गई जाँच!
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 55 हजार 5 सौ रुपये फाइन की वसूली!
सारण (बिहार): प्रमंडलीय आयुक्त सारण गोपाल मीणा के निदेशानुसार आज क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सारण (आरटीए) की सचिव श्रीमती सुधा गुप्ता द्वारा बसों की जांच की गई। जांच के क्रम में परमिट, बीमा,फिटनेस आदि से संबंधित कागजातों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से कुल 55 हजार 500 रुपये का फाइन वसूला गया।
ज्ञात हो कि परमिट की शर्तों का अनुपालन एवं वाहनों के बीमा तथा फिटनेस अद्यतन रखने को लेकर आयुक्त श्री मीणा काफी संवेदनशील एवं गंभीर हैं। परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों का परमिट रद्द भी किया गया है।