डीएम द्वारा 49 फरियादियों की और 12 लोक शिकायत के मामलों की हुई सुनवाई!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 49 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई तथा तत्क्षण उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 26 आवेदन, पंचायतीराज से संबंधित 1 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 3 आवेदन, शिक्षा विभाग से संबंधित 4 आवेदन, ग्रामीण विकास से संबंधित 3 आवेदन, आइसीडीएस से संबंधित 1 आवेदन तथा अन्य विभागों से संबंधित अन्य आवेदन दिये गए।
सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 12 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
जिलाधिकारी, सारण अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 08 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 04 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।