पिकअप पर दो मवेशियों के साथ 2 मवेशी तस्कर गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): दिघवारा थानान्तर्गत 2 मवेशी को बरामद कर 2 मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दिधबारा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सैदपुर के तरफ से एक पिकअप आ रहा है, जिसमें अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन हो रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सैदपुर के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक पिकअप से 02 मवेशी बरामद कर 02 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-22/25, दिनांक-28.01.25, धारा 317(2) /317(4)/317 (5) भा०न्या०सं० एवं 11 (डी) / (एफ) PREVENTION OF CRUELTY TO ANIMALS ACT दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ईरशाद अंसारी, पिता असगर अंसारी, साकिन धनछुहाँ, थाना- महाराजगंज, जिला- सारण, और छोटन कुमार उर्फ छोटन नट, पिता देवेन्द्र खलीफा, साकिन सैदपुर, थाना दिघवारा, जिला- सारण बताए जाते है। उक्त पुलिस टीम में दिघवारा के थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।