मृत शिक्षक की विधवा को दी गई सहायता राशि!
सारण (बिहार): पानापुर प्रखंड में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के शिक्षकों ने लंबी बीमारी से मृत शिक्षक नरेश प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें ढांढस बंधाया। शिक्षकों ने मृत शिक्षक की विधवा उषा देवी को चंदे से एकत्रित की गई इक्यासी हजार पांच सौ रुपये सहायता राशि के रूप में भेंट की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि होनी को कोई टाल नही सकता उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सभी शिक्षक पीड़ित परिवार के साथ है।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, सचिव नवल किशोर राय, तरैया प्रखंड अध्यक्ष रणजीत सिंह, रमेश कुमार सिंह, कन्हैया राम, रमेश मिश्र, विकास कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, आलोक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, महम्मद करीम, दूधनाथ ठाकुर, संतोष कुमार, संजय कुमार यादव, अखिलेश पांडेय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। बता दे कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में पदस्थापित फकुली गांव निवासी नरेश प्रसाद का लंबी बिमारी के कारण गत 13 जनवरी को निधन हो गया था।