105 ली० देशी शराब बरामद कर 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार):सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमनौर थानानतर्गत कुल 105 ली० देशी शराब बरामद कर 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है बुधवार को अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-शेखपुरा में कुछ व्यक्ति शराब चुला रहें है एवं शराब बेच रहें है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम-शेखपुरा पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 105 लीटर अवैध देशी शराब एवं शराब चुलाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-19/25, दिनांक-29.01.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्कारों कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रहीं है।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल कुमार, पिता-भदई राय और विजय राय, पिता-बहराण राय बताए जाते है जो दोनों सा०-शेखपुरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण के निवासी है।
उक्त टीम में अमनौर के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, दिनेश कुमार, हरेंद्र सिंह, चौकीदार सरोज राय, अरुण राय और अन्य कर्मी मौजूद थे।