शिवशक्ति धाम के अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर, नारद बाबा का आगमन 26 को!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पंजायत के गोबरही टोला में ग्रामीणों के सहयोग से शिव शक्ति मंदिर का अंतिम रुप देने में सैकड़ों मजदूर लगे हुए हैं। वही मुजफ्फरपुर से यज्ञ शाला का एक लाख बीस हजार के लागत से निर्माण किया जा रहा है। शीतलपुर पंचायत के जिंगल महतो ने बताया कि दस माह से फ्री में मंदिर में काम कर रहा हूँ। ग्रामीणों द्वारा जवरन मजदूरी मुझे दिया जाता है, लेकिन मेरे पत्नी का आदेश है कि एक भी मंदिर का मजदूरी नहीं लेना है। अलग से इक्कीस हजार मंदिर में चंदा भी परिवार के कहने पर दिया हूँ। बनियापुर प्रखण्ड के संजय कुमार ने भी जानकारी दिया कि शिव शक्ति मंदिर का निर्माण अढाई करोड़ की लागत से किया गया है। पेन्टिंग का अंतिम रुप तीन फरवरी तक दे दिया जाएगा। सुधीर कुमार ने भी जानकारी दिया कि तरैया के गड़क नदी के तीर से 26 जनवरी को महान संत नारद बाबा का आगमन महान संत से मिलने के लिए शिव शक्ति मंदिर पर दो बजे दिन में हो रहा हैं। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।