अखिल भारतीय प्राथमिक संघ नई दिल्ली द्वारा जयराम सिंह शर्मा एवं दिनेश कुo सिंह गुट को मिली सम्बध्दता!
महासचिव दिनेश कुमार सिंह का हुआ भव्य स्वागत!
सारण (बिहार): बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जयराम सिंह शर्मा एवं महासचिव दिनेश कुमार सिंह के गुट को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के द्वारा संबद्धता प्रदान किए जाने के बाद आज महासचिव श्री दिनेश कुमार सिंह के छपरा आगमन पर संबद्धता/ मान्यता मिलने की खुशी में सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव -सह- सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह का जिला स्कूल छपरा के प्रांगण में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तथा मिठाइयां बांटी गई।
इस दौरान महासचिव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह "न्याय की जीत" हुई है। विगत 6 माह से बिहार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ में जो विवाद उत्पन्न हुआ था, उसका पटाक्षेप हो गया है।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वासबराज गुरिकर एवं महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी के द्वारा सम्बद्धता प्रदान करने एवं न्यायोचित निर्णय करने के लिए आभार व्यक्त किया।
मौके पर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह, आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, हरि बाबा, विकास कुमार, उप प्रधान सचिव समसुद्दौला सिद्दकी ,नित्यानंद सिंह, सचिव मिथिलेश यादव, अनिमेष मोहन, सच्चिदानंद सचिन, कार्यालय सचिव राजू दास, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, प्रवक्ता विजय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र राम, सचिव अनिल कुमार सिंह, जलालपुर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव सुरेंद्र राम, मांझी अध्यक्ष पप्पू सिंह, नगरा अध्यक्ष अंबिका राय, सचिव सुनील कुमार सिंह, कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार, विजयेन्द्र विजय,परसा अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, सचिव नितेश कुमार सिंह, मढ़ौरा अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह, छपरा सदर अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह,अनुज कुमार, संजीत सिंह रविरंजन,मंटू सिंह विजय किशोर सिंह , शशि शेखर, दीनबंधु दीपक, चंदन कुमार सिंह, अरूण सिंह, अजीत सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, विनय दूबे, भागीरथ प्रसाद सिंह, सभी अंचलों से आए हुए अध्यक्ष /सचिव एवं शिक्षकों ने महासचिव का स्वागत फूल मालाओं से किया और मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त किया गया।