ब्रेकिंग: ट्रक से टकराई कार, 2 की मौके पर ही मौत, 2 जख्मी!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बीती रात्रि छपरा सिवान मुख्य मार्ग एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई है। बताया जाता है कि उक्त सड़क मार्ग पर बेलदारी के समीप एक ट्रक से एक अनियंत्रित हुंडई कार टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं लोग दो जख्मी हो गए है। आननफानन में मौजूद लोगों और प्रशासन के सहयोग से घायलों को छपरा सादर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, पर स्थिति असामान्य और गंभीर होने के कारण उन्हें छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं बताया जाता है कि कार के आगे सिवान सदर अस्पताल का साइन बोर्ड लगा है। घटना रात्रि दस से ग्यारह बजे के बीच की बताई जा रही है। सोनपुर से सिवान लौटने के दौरान खड़ी ट्रक से कार टकड़ा गई जिसमें चालक भी जख्मी बताया जा रहा है। कार से शराब की बोतल बरामद होने की खबर है, पर इसकी प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है।