दिव्यांग मिलन समारोह में हुआ कबड्डी, कोशी क्षेत्र ने मारी बाजी!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: दिव्यांग महापरिवार का मिलन समारोह राजेंद्र स्टेडियम में मनाया गया! कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध, कल्याण समिति, कटिहार के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2024 का विदाई और 2025 का आगमन का स्वागत करने को दिव्यांग समाज और परिवार मिलन समारोह को लेकर पारिवारिक और सामाजिक सामंजस स्थापित करने के लिए आज राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में धूमधाम से बड़े जोश और हर्षोल्लास के साथ उत्सव के तरह मनाया गया। इस अवसर पर एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामना दी गई।
इस अवसर पर दिव्यांगों के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति और कटिहार दिव्यांग महापरिवार के बीच कबड्डी खेल खेला गया। इसमें कोसी क्षेत्रीय के टीम 2-0 से विजेता बनी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर प्रभु नारायण लाल दास, भाजपा नेत्री छाया तिवारी, सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख अवधेश गुप्ता, विनय भूषण, जयप्रकाश बारिक, प्रभात मिश्रा आदि मौजूद थे।
इस खेल का आयोजन बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य, शिव शंकर रामानी के नेतृत्व में किया जा रहा था। इस खेल के रेफरी संतोष पटेल, स्कॉलर के रूप में मेराज आलम, पिंटू कुमार सिंह, गुरुदेव मालदार, अफसर, जूली शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, मोनिका कुमारी, डेजी शाह, प्रहलाद शाह, मिथिलेश कुमार, रणधीर कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।