आपसी विवाद में मारपीट पांच लोग घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर मुबारकपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलो में ठाकुरजी प्रसाद का पुत्र नारायणजी प्रसाद, नारायण की पत्नी इंद्रावती देवी व पुत्र विकास कुमार गुप्ता के आलावा जगन्नाथ प्रसाद का पुत्र त्रिकुटा प्रसाद व त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता की पत्नी रिंकू गुप्ता शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।