कैथोलिक चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के कैथोलिक चर्च में क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाया गया। कैंडल जलाने को लेकर लोगों की उमड़ी भीड़।
आज पूरे देश के साथ कटिहार जिले में भी क्रिसमस धूमधाम के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया था। जहां क्रिसमस को लेकर सुबह से ही कई कार्यक्रम का आयोजन चर्च में किया गया। बुधवार की शाम 6 बजे से लोगों का चर्च में आना शुरू हो गया और लोग चर्च में घूमने के बाद कैंडल जलाकर प्रार्थना भी किया। वहीं क्रिसमस को लेकर चर्च में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। बता दे कि क्रिसमस को लेकर चर्च में सभी धर्म के लोग पहुंचे थे और कैंडल जलाकर प्रार्थना कर रहे थे!