करंट लगने से एक किशोर की मौत!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी दिलीप यादव का पुत्र गुलशन यादव था।एक माह पूर्व से वह अपने मामा के घर कचनार गांव के विशुनपुरा में रह रहा था।बुधवार को वह अपने मामा सती राम यादव के साथ गेंहू की फ़सल की पटवन के लिये गया था।पटवन खत्म होने के बाद किशोर के मामा ने मोटर बंद करने को कहा।मोटर बंद करने के दौरान गुलशन बिजली के करंट की चपेट में आ गया।